Header Ads Widget

नही चलने दी जाएगी गुंडागर्दी,हम बनाएंगे आदर्श नगर पालिका-जय प्रकाश गुप्त

नही चलने दी जाएगी गुंडागर्दी,हम बनाएंगे आदर्श नगर पालिका-जय प्रकाश गुप्त

भादी और घासमंडी की सभा मे गरजे बसपा प्रत्याशी सुमन गुप्ता के पति व पूर्व चेयरमैन

बारिश में खुले आसमान के नीचे डटे रहे समर्थक और जनता

✍️नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। हमने दस साल नगर पालिका चलाया है हमारे कार्यकाल में किसी की हिम्मत नही थी गुंडागर्दी करने की एक पैसे का भ्र्ष्टाचार नही था नगर पालिका में हमने सबका सम्मान किया है जनता एक और मौका देकर देख ले हम बनाएंगे शाहगंज को आदर्श नगर पालिका।
उक्त बातें सोमवार की शाम नगर के घासमंडी चौराहे पर आयोजित बसपा की  प्रत्याशी सुमन गुप्ता के पति व पूर्व चेयरमैन जय प्रकाश गुप्त ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कही।

जय प्रकाश गुप्त ने आगे इशारों इशारों में भाजपा और सपा प्रत्याशी की ओर इशारा करते हुए कहा की एक नए नए आएं राजनीति में जिन्हें अभी सीखने की जरूरत है।किसी की गोद मे बैठ कर नगर पालिका नही चलाया जा सकता।बीते विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए  एक पूर्व मंत्री की तरफ इशारा करते हुए की उस समय जो एक होटल पर गुंडई का नंगा नाच हुआ वह दोबारा नही होने दिया जाएगा।
वहीं भाजपा प्रत्याशी की तरफ इशारा करते हुए कहा की हमने सबको सम्मान दिया है मुझे सिर्फ और सिर्फ बदनाम करने की नीयत से गलत अफवाहे उड़ाई जाती हैं जिनके घर जाने पर पहले कुत्ते मिलते हैं वो क्या सम्मान देंगे किसी को।पूर्व चैयरमैन यही नही रुके आगे कहा की जिसके कार्यकाल में नामांतरण कराने में घूस ली जाती रही है वो नगर पालिका को आदर्श बनाने की बात करते हैं।ऐसे लोग पहले खुद आदर्श बन जायें फिर आदर्श नगर पालिका की बात करें।
सभा मे उपस्थित लोगों से अपील करते हुए पूर्व चैयरमैन ने कहा चार मई को सभी नगर वासी मिलकर हाथी पर मुहर लगाकर शाहगंज को बचाएं।
सभा के दौरान बारिश होने लगी मगर जनता भी खुले आसमान के नीचे डटी रही और प्रत्याशी पति भी अपने भाषणों से शमा बांधे हुए थे जो नगर में चर्चा का विषय बना रहा।

सभा के दौरान विक्रम सिंह, शाहनवाज़ आलम, अनिल कुमार गौतम सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ