सभी वर्गों का होगा सर्वांगीण विकास- झूरी यादव
चुनाव प्रचार के आखरी दिन एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने झोंकी ताकत
शाहगंज(जौनपुर) मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखरी दिन नगर पालिका के अध्यक्ष पद की एआईएमआईएम पार्टी से महिला प्रत्याशी परमशीला के पति और प्रत्याशी प्रतिनिधि रमाशंकर यादव उर्फ झूरी यादव ने पूरी ताकत झोंक दी।
मंगलवार की दोपहर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की मुहल्ला इराकियाना में प्रस्तावित नुक्कड़ सभा से पूर्व नगर के नई सब्ज़ी मंडी एक लंबा जुलूस का काफिला प्रदेश अध्यक्ष को लेकर इराकियाना पहुंचा जहां प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने सभा को सम्बोधित किया और वोट देने की अपील की।वहीं प्रत्याशी रमाशंकर यादव झूरी ने प्रेस वार्ता में कहा की हमे जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।हमे नगर के सभी वर्गों के देवतुल्य जनता का पूरा समर्थन प्राप्त हो रहा है।
एक सवाल के जवाब में झूरी यादव ने कहा की अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो नगर का हर कोना विकास की रोशनी से सराबोर होगा।जो काम आज तक नही हुआ वह काम हम करके दिखाएंगे।
0 टिप्पणियाँ