वार्ड का विकास औए उन्नति करके प्रदेश भर नाम होगा रोशन-कृष्णकांत सोनी
शाहगंज(जौनपुर)
वार्ड का विकास करने में हमने कोई कोर कसर नही छोड़ी है अगर कुछ बच भी गया होगा तो इस बार जनता के आशीर्वाद से वो भी पूरा कर लिया जाएगा।
उक्त बातें नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 19 की महिला प्रत्याशी जानकी सोनी के पति और प्रतिनिधि कृष्णकांत सोनी ने एक वार्ता के दौरान कही।
श्री सोनी ने कहा की जनता ने हम विश्वास करके पिछली बार नगर पालिका में भेजा था।और इस बार भी जनता का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।हमारा लक्ष्य वार्ड का विकास,विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आवास योजना सहित तमाम केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरकारी और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वार्ड वासियों को दिलाना है।
जो काम बाकी रह गए हैं इस बार उसको पूरा करके वार्ड नम्बर 19 को आदर्श वार्ड बनाने का काम किया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ