खेतासराय में भीषण जाम से लोग त्रस्त, पुलिस मस्त
एंबुलेंस, मजिस्ट्रेट की गाड़ी और कई दूल्हे को होना पड़ा जाम का शिकार
पिकेट के नाम पर होती रही खानापूर्ति, मजिस्ट्रेट
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय (जौनपुर)। अयोध्या से काशी को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे खेतासराय कस्बे में रविवार को कई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा।
जाम के इस झाम में एंबुलेंस, मजिस्ट्रेट की गाड़ी और कई दूल्हे का वाहन भी फसा रहा । पिकेट ड्यूटी के नाम पर मुख्य चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी सिर्फ खानापूर्ति करते रहे।
इसमें सबसे अधिक परेशानी बारात में जा रही उन महिलाओं को झेलनी पड़ी जो अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ परेशान रही।
दरअसल खेतासराय थानाध्यक्ष के रूप में तैनात रहे यजुवेंद्र सिंह का तबादला बक्सा थाना के लिए होने से वह यहां से आज ही रवाना हो गए।
उनके स्थान पर कस्बा इंचार्ज महंगू यादव ड्यूटी पर तैनात थे लेकिन वैवाहिक लगन के अत्यधिक भीड़ और वाहनों के लंबे काफिले को देखते हुए खेतासराय पुलिस ने ट्रैफिक जाम से कंट्रोल के लिए कोई भी जिम्मेदारी नहीं निभाई। हालत यह हुई की शाम छह बजे बारातियों के वाहनों का काफिला जैसे ही खेतासराय चौराहे पर पहुंचा एक किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया । जाम की यही स्थिति खेतासराय चौराहे से जोगियाना मोहल्ला, दीदारगंज मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग और खुटहन रोड स्थित दुर्गा मंदिर तथा पुराने थाना रोड पर भीषण जाम लगा रहा।
0 टिप्पणियाँ