Header Ads Widget

सई नदी बोझनाथ घाट का निर्माणाधीन पुल निरीक्षण करने पहुचे विधायक

सई नदी बोझनाथ घाट का निर्माणाधीन पुल निरीक्षण करने पहुचे विधायक 

✍️संवाददाता- दिलशाद अहमद 

महराजगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के भटपुरा रामपुर मार्ग के बोझनाथ घाट पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक रमेशचन्द्र मिश्र के अथक प्रयास से 23 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत जारी सेतु का निर्माण शुरू है कार्य धीमी गति की शिकायत पर शनिवार विधायक रमेशचन्द्र ने औचिक निरीक्षण किया ! निर्माण कार्य मे तेजी लाने के सम्बन्धित विभाग को  दिसम्बर माह तक पुल कार्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि सई नदी बोझनाथ घाट रास्ते से प्रतिदन सैकडो लोगो की संख्या मे नाव से सई नदी पार करते हुए सोनहिता बहुधंधी बरईपार मछलीशहर तक की कठिन  यात्रा करते थे ! बोझनाथ घाटपर सेतु निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर विधान सभा बदलापुर और विधान सभा मुंगराबादशाहपुर दोनो आपस मे जुडेगे जिससे क्षेत्रवासियो का आवागमन सुगम होगा ! निरीक्षण दौरान विधायक के साथ महराजगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष यादवेन्द्र प्रताप सिह लवकुश  सुरेश यादव केशरी सिह संदीप सिह संदीप कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ