तहसील दिवस पर 42 प्रार्थना पत्र में 7 का मौके पर हुआ निस्तारण
✍️संवाददाता- दिलशाद अहमद
बदलापुर (जौनपुर)। स्थानीय तहसील परिसर में शनिवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अछैबर ने तहसील दिवस पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों राजस्व कर्मियों को वरासत ,हदबन्दी आदि कार्यों को समय से निस्तारित करने को कहा।मौके पर फरियादियों ने 42 शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमें मौके पर 7 का निस्तारण कर लिया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारित करने के लिए संबंधित विभाग को सौंपा गया। इस मौके पर एसडीएम ऋषभ पुण्डीर, तहसीलदार राकेश कुमार, बीईओ शैलन्द्र त्रिपाठी एसडीओ विद्युत रंजीत कुमार, ईओ अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रतन सिंह आदि लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ