शिक्षक नेता धर्मेंद्र यादव ने पौध रोपण कर दिलाया संकल्प
विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम
जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के मोके पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव (प्रवक्ता-बीआरपी इंटर कॉलेज) ने अपने कॉलेज में शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों के सहयोग से सोमवार को मौलश्री और जामुन का पौधा रोपण किया।
प्रान्तीय अध्यक्ष ने प्रदेश के सभी शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों को पौधारोपण करने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण करने से प्रकृति का संतुलन बना रहता है। और उस पर निवास करने वाले सभी प्राणियों को स्वस्थ और खुशहाल रखने में प्रकृति सदैव सहयोग करती है।
उन्होंने उपस्थित जनों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए संकल्प दिलाया।
प्रधानाचार्य डाॅ सुबाष चन्द्र सिंह ने कहा कि आज हम सभी पर्यावरण दिवस पर यह संकल्प लेते हैं कि पौधारोपण करते हुए प्रकृति को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखेंगे।
जिससे मनुष्य सहित सभी जीव स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सके। पौधारोपण करते समय शिक्षक प्रकाश चन्द्र यादव, रवीन्द्र कुमार, वरिष्ठ लिपिक संतोष श्रीवास्तव, मनोज दत्त मिश्र, अजय कुमार, मयाराम, कैलाश यादव, जितेन्द्र कुमार,ओमप्रकाश, विजय बहादुर यादव, संजय श्रीवास्तव आदि शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ