Header Ads Widget

विश्व पर्यावरण दिवस पर खेतासराय में हुआ भव्य कार्यक्रम


 पर्यावरण दिवस पर खेतासराय में हुआ भव्य कार्यक्रम

मनेछा ताल पर नगर पंचायत द्वारा कूड़ा गिराने से भड़के ग्रामीण

ईओ खेतासराय के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत का बनाया मन

खेतासराय(जौनपुर)। विश्व पर्यावरण दिवस के मोके पर  सोमवार को खेतासराय कस्बे में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आम नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उसमें सहयोग की अपील हुई।
उधर मनेछा ताल पर नगर पंचायत खेतासराय द्वारा कूड़ा गिराए जाने से ग्रामीण भड़क गए हैं। नागरिकों ने ईओ डॉ रविन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। कहा इस मामले को जल्द रोका नहीं गया तो मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।
संस्था प्रमुख निसार अहमद खान के नेतृत्व में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता सोमवार की दोपहर तकिया मुहल्ले से निकले । मुख्य मार्ग शाहगंज- जौनपुर से निकली यह रैली मनेछा स्तिथ  मनागताल पहुँचकर धरना सभा मे तब्दील हो गई । इस दौरान तख़्ती पर लिखे स्लोगन के साथ विभिन्न प्रकार के नारा बाज़ी करते हुए चल रहे थे । 


धरना सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष निसार अहमद खान ने कहा कि इस महत्वपूर्ण तालाब पर नगर पंचायत का कूड़ा फेंकने की वजह से पानी प्रदूषित हो जा रहा है, नाला जाम होने की वजह से जलनिकासी भी प्रभावित हो रही है । मॉडल तालाब व सुंदरीकरण के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था लेकिन अभी उनकी तरफ़ से कोई पहल नही हुई । यदि नगर पंचायत ने अविलंब नगर का कूड़ा फेकना बन्द नही किया तो जिलाधिकारी का घेराव कर आंदोलन करने के बाध्य होंगे  ।
इस सांकेतिक धरने पर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए ।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा कि नगर पंचायत खेतासराय ने अपनी मनमानी को नहीं रोका तो डीएम के माध्यम से जल्द ही  मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से बृजेश यादव, रामभवन बिंद, रामनारायण बिंद, राम नारायण यादव, रोहिल्ला, अमीनुद्दीन, ज्योतिका, वीनू, रीमू, नीतू कुशाग्री, विवेक, सौरव समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ