पांच जून से शिवपुर से श्रीकृष्णानगर होते हुए उतरेटिया के लिए चलेगी स्पेशल मेंमू ट्रेन
✍️संवाददाता- दिलशाद अहमद
बदलापुर (जौनपुर) । विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के अथक प्रयास से रेल प्रशासन ने वाराणसी - लखनऊ रेल प्रखण्ड पर उतरेटिया- सुलतानपुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04108 व 04107) को वाया श्री कृष्ण नगर रेलवे स्टेशन होते हुए शिवपुर तक विस्तार किया है। यह ट्रेन 5 जून से उतरेटिया से शाम 5.10 बजे रवाना होकर रात्रि 9.15 श्रीकृष्णा नगर होते हुए रात्रि 11.05 बजे शिवपुर पहुंचेगी। शिवपुर से वापसी में यह गाड़ी शिवपुर से सुबह 4.50 बजे चलकर सुबह 6.15 बजे श्रीकृष्णा नगर होते हुए सुबह 10.20 बजे उतरेटिया पहुंचेगी।
5 जून को सुबह 6.15 बजे माननीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र जी के द्वारा इस मेमू ट्रेन को श्रीकृष्णनगर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ