Header Ads Widget

अलाव के साथ ''गोलू'' आये नज़र, चेयरमैन के रूप में घर -घर जाकर लिया खबर, शीतलहर के प्रकोप में कोई पाया कम्बल तो कोई पाया सिर्फ खबर

अलाव के साथ ''गोलू'' आये नज़र, चेयरमैन के रूप में घर -घर जाकर लिया खबर,  शीतलहर के प्रकोप में कोई पाया कम्बल तो कोई पाया सिर्फ खबर

सड़क, नाली जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान, महीनें-दो महीने में निश्चय होगा निदान। 

✍️रिपोर्ट-मोहम्मद असलम खान

केराकत। घनें कोहरे और शीतलहर के प्रकोप की परवाह किये बगैर, बुनियादी समस्याओं के समाधान को लेकर नगर वासियों के सुर में सुर मिलाकर एक बार फिर जनता का दिल और-विश्वास जीतनें का सफल प्रयास किया है केराकत के नवनिर्वाचित चेयरमैन ''ज्योति कृष्णा जायसवाल'' के पति और प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल उर्फ ''गोलू'' नें जो अपनें निजी व्यस्तताओं के कारण शुरूआत के चन्द महीनें नगरवासियों के नज़र से भलेही ओझल रहे हों परन्तु अपनी जिम्मेदारियों से भलि भांति जुड़े रहे जो नगर में सुन्दरी करण के रूप में दिख भी रहा है। 
शीतलहर के प्रकोप जैसे जटिल संकट में कम्बल वितरण और अलाव जैसी ज़रूरी चाहत को लेकर राहत पहुँचाने के लिए अपनें युवा साथियों के साथ -साथ स्वयं सक्रिय नजर आ रहे हैं। सभी वार्डों में डोर टू डोर जाकर बुनियादी समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन और शीतलहर से बचनें का हिदायत दे रहे हैं। जिससे दीन दुखियों और ज़रूरतमन्दों को जरूर राहत मिली है। जिससे लोगों में पुनः विश्वास जगा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ