Header Ads Widget

एस.बी.आई.शाखा प्रबन्धक रवि कुमार साहू का फरमान,कोई ग्राहक न हो परेशान #PurvanchalLiveNews

एस.बी.आई.शाखा प्रबन्धक रवि कुमार साहू का फरमान,कोई ग्राहक न हो परेशान 
             
सब हैं एक समान, सबको मिले सम्मान, सबसे अलग है हमारी पहचान

✍️रिपोर्ट: मोहम्मद असलम खान

केराकत।  ग्राहकों की संतुष्टि भारतीय स्टेट बैंक शाखाओं का परम,कर्तव्य है जिसके तहत केराकत शाखा प्रबन्धक रवि कुमार साहू नें उक्त फरमान जारी कर गाहे ब गाहे अपनें मातहातों तथा शाखा कर्मियों को नसीहत देते रहते हैं ताकि शाखा के प्रति ग्राहकों की विश्वसनीयता कायम रहे। पत्रकार मोहम्मद असलम खाँन से अनौपचारिक भेंट वार्ता के दौरान प्रबन्धक श्री रवि कुमार साहू नें अतिरिक्त विचार व्यक्त करते हुए बताया कि, शाखा में पदार्पण करने वाला प्रत्येक ग्राहक  संतुष्ट होकर वापस जाये यही हमारा प्रयास रहता है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उपलब्ध सेवाओं तथा लाभकारी वित्तीय योजनाओं से भलिभांति परिचित कराना तथा सरलतापूर्वक प्रत्येक ग्राहक को वित्तीय समाधान कराना शाखा का प्राथमिक प्रयास होता है। भले ही वह गरीब मजदूर हो, किसान हो, बेरोजगार हो, निम्न दर्जे का व्यापारी हो या सरकारी अधिकारी अथवा कर्मचारी हो सब हैं एक समान, सबको मिले सम्मान, कोई न हो परेशान, यही है हमारे केराकत शाखा की शान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ