Header Ads Widget

चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल को यूवा नेता अलाबक्श खाॅंन"राजन खाॅंन" नें पुष्पगुच्छ देकर एक साल बेमिसाल की दी बधाई।

चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल को यूवा नेता अलाबक्श खाॅंन"राजन खाॅंन" नें पुष्पगुच्छ देकर एक साल बेमिसाल की दी बधाई।

 चेयरमैन साहिबा नें एक वर्ष में केराकत नगर का काफी विकास किया: राजन खाॅंन।

✍️रिपोर्ट , मोहम्मद असलम खान

केराकत। यूवा नेता एवं समाज सेवी नें केराकत नगर पंचायत की चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल के आवास पर जाकर एक साल बेमिसाल की खुशी में चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल एवं उनके पति प्रतिनिधि यूवा नेता कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू को पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें ढेर सारी मुबारकबाद दिया है।
इस अवसर पर यूवा नेता समाजसेवी अलाबक्श खाॅंन उर्फ राजन खाॅंन नें कहा कि केराकत नगर में एक वर्ष में चेयरमैन साहिबा द्वारा बिना रूके बिना थके अनगिनत विकास कार्य कराए गए हैं। जो काबिले तारीफ है। इनकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है। श्री खाॅंन नें कहा कि चेयरमैन साहिबा के द्वारा केराकत नगर के सभी बोर्डों में जनसमस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए गए हैं। रही बात विरोध की तो ये तो होता जाता है। इन्होंने कहा कि हाॅं एक बात शेर के माध्यम से कह देना चाहता हूं कि "इतने बेताब इतने बेकरार क्यूॅं हैं, लोग ज़रुरत से ज़्यादा होशियार क्यूॅं हैं। 
"मुॅंह पर तो सभी दोस्त हैं लेकिन,पीठ पीछे दुश्मन हज़ार क्यूॅं हैं।
"ये जो हालात हैं ये सब सुधर जायेंगे, पर कई लोग निगाहों से उतर जायेंगे।
इस अवसर पर समाज सेवी यूवा नेता अलाबक्श खाॅंन उर्फ राजन खाॅंन नें चेयरमैन पति प्रतिनिधि यूवा नेता कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू को मिष्ठान खिलाकर और उन्हें गले लगा कर केराकत नगर वासियों की तरफ से उन्हें ढेर सारी मुबारकबाद दिया गया। इस अवसर पर इनके साथ कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ