करंट लगने से दादा व पोते की दर्दनाक मौत
जौनपुर । करंट लगने से दादा और् 14 वर्ष के पोते की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई , घटना रविवार के सुबह लगभग सात बजे की मड़ियाहूं थाना के राजापुर नंबर दो गावं की है ।
जानकारी के अनुसार उक्त गावं निवासी शेष नारायन दुबे (65साल्) अपने 14 साल के पोते मनीष दुबे के साथ खेत की सिंचाई कर रहे थे ,गंगाराम अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे मनीष पंपिंग सेट के पास फावड़ा लेने गया था ,काफी देर वापस ना आने पर शेष नारायन जब पंपिंग सेट के कमरे के पास पहुंचे तो कमरे के बगल में ही बिज्ली के चपेट में मनीष को देखा और दौड़कर उसे अर्थिंग से अलग करना चाहा और वह भी करंट की चपेट में आ गए ,इससे दोनों की ही मौके पर दर्दनाक मौत हो ।गई काफी देर बाद ग्रामीण को इसकी जानकारी हुई तब मौके पर पहुंचकर बिजली को बंद कराया गया ,सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया,दादा और पोते की मौत की सूचना पर गांव मे मातम छा गया ।
0 टिप्पणियाँ