Header Ads Widget

पुलिस की कड़ी निगरानी में निकला अलम का जुलूस

पुलिस की कड़ी निगरानी में निकला अलम का जुलूस

इमामबाड़ा पहुँचकर अकीदतमंदों ने पढ़ा फ़ातिहा

✍️यूसुफ खान / मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)। क़स्बे में रविवार को सतवीं मोहर्रम का जुलूस अक़ीदत के साथ कड़ी सुरक्षा में निकला । हज़रत अब्बास अलमबरदार की याद में अलम का जुलूस शहीदी चौक से शुरू हुआ । विभिन्न चौक होकर ताजियेदार शाम को इमामबाड़ा पहुँचकर फ़ातिहा पढ़ा । यातायात में खलल न पड़े इसके लिए मुख्य चौराहे पर पुलिस चौकस दिखी

अलम का निकला जुलूस में ताजियेदार तबल बजाते चल रहे थे । जगह जगह लोगों ने शर्बत और तबर्रुक भी तकसीम किया गया । देढ़ दर्जन ताजियेदारो का समूह सायंकाल इमामबाड़ा पहुँचकर  फ़ातिहा पढ़ा । पुनः उसी मार्ग ताजियेदार  अपने अपने चौक पहुँचे । जुलूस का संचालन मो असलम खान ने किया । सुरक्षा की दृष्टि से एसएचओ दीपेंद्र सिंह चक्रमण करते दिखे । 

इम मौके पर प्रमुख रूप से सय्यद तारिक़, शहर अंसारी, परवेज़, फैजान फारूकी, अफ़दाल अहमद, गुफरान अहमद समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ