जन्मदिन पर पौधे लगाकर लिया संरक्षण का संकल्प
✍️रिपोर्ट - दिलशाद अहमद
बदलापुर (जौनपुर) । पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता आने लगी है। इसी कड़ी में बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी युवा समाजसेवी अतुल दुबे उर्फ नीरज ने अपने जन्मदिन पर साथियों के साथ मिलकर आम और आंवला के पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। युवा समाजसेवी अतुल दुबे उर्फ नीरज ने कहा कि युवाओं को पौधारोपण के लिए आगे आना चाहिए। समाज के लिए पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में सकारात्मक प्रयास बताते हुए सभी को शुभ अवसरों पर फिजूलखर्ची की बजाय पौधारोपण करने पर जोर दिया।
0 टिप्पणियाँ