गाँधी जी के सपने को प्रधानमंत्री ने साकार किया-अरविंद कुमार शर्मा
स्वच्छता पखवारा का शाहगंज से नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने किया आगाज़
नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज(जौनपुर)। जौनपुर जनपद से मेरा पुराना नाता रहा है इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई के दौरान इसी जनपद से होकर जाना और यहां का चाय पकौड़ा खाना काफी मजेदार दिन थे।वो अब जब मुख्यमंत्री ने इसी जनपद का प्रभारी मंत्री बनाया तो वो सब पुरानी यादें ताज़ा हो गयी।और मैं वादा और विश्वास दिलाता हूं की नगर का विकास और ऊर्जा क्षेत्र का विकास में कोई कमी नही होने दी जाएगी।
उक्त बातें मंगलवार को नगर के एक होटल में स्वच्छता पखवारा का आगाज़ करते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कही।
श्री शर्मा ने कहा की शाहगंज विधायक से हमारे बहुत आत्मीय सम्बन्ध है शाहगंज को ऐसा विधायक बहुत ही किस्मत से मिला है ।विधायक रमेश सिंह के आग्रह पर नगर के पक्का पोखरा का सुंदरी करण हेतू दो करोड़ से अधिक का बजट स्वीकृत किया गया।विधानसभा क्षेत्र की खराब सड़को को ठीक करने के लिए करोड़ों रुपये दिए गये हैं।
और आगे भी जौनपुर जनपद के विकास में कोई कमी नही होने दी जाएगी।
उन्होंने आगे कहा की पहले के विधायक सिर्फ ज़मीन कब्जाने और अवैध तरीके से धन इकट्ठा करने में लगे रहते थे।मगर जब से केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार है तब से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विकास के प्रतिस्पर्धा करते है जो विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने के राह में पूरी तरह अग्रसर हैं।
उक्त मौके पर खेल युवा युवा कल्याण मंत्री ग्रीस चंद यादव, विधायक रमेश मिश्रा,विधायक रमेश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु आदि ने भी सम्बोधित किया।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ भाजपा ओम प्रकाश जायसवाल चैयरमैन रचना सिंह, गीता जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, वेद प्रकाश,पुष्पराज सिंह, अर्पित जायसवाल, महफूज़ अहमद, मुस्तकीम अहमद, सुनील अग्रहरि टप्पू, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी,वीरेंद्र सिंह बंटी सहित तमाम सभासद मौजूद रहे।मंत्री के सम्बोधन के बाद सफाई कर्मचारीयों को सम्मानित किया गया।ततपश्चात एक पेड़ माँ नाम पौधारोपण किया गया ।
सुरक्षा की दृष्टि से एसपी अजय पाल शर्मा, डीएम दिनेश कुमार, सीओ अजीत सिंह चौहान,प्रभारी निरीक्षक रोहित मिश्रा सहित तमाम थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ