मदरसा इदारा-ए-उलूम-ए इस्लामियां में जलसा सीरतुन्नबी का हुआ आयोजन
नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज(जौनपुर)। मंगलवार को मदरसा इदारा-ए-उलूम-ए इस्लामियां (मौलाना आजाद तालिमी मर्कज़) उसरहटा स्थित मस्जिद कुव्वतुल इस्लाम में पैैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने हेतु जलसा सीरतुन्नबी (स0) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना एजाज एवं सेक्रेटरी मिर्ज़ा अजफर बेग ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मौलाना वसीम अहमद शेरवाॅनी ने बताया कि संसार का सबसे बड़ा धर्म किसी की परेशानी में काम आना है। एक सच्चे धार्मिक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि उसकी जानकारी में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, वह निर्वस्त्र को वस्त्र प्रदान करे, अपनी वाणी से किसी को कष्ट न पहुंचाए, मां-बाप का सम्मान करे और किसी से घृणा न करे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चेयरमैन खेतासराय वसीम अहमद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरबी छात्र मोहम्मद मुदस्सिर ने किया। कार्यक्रम में डाॅ मोहम्मद उमर सहित वसीम अहमद, मोहम्मद जफर , मोहम्मद अमजद, मोहम्मद राशिद, डाॅ सलीम खान, नौशाद अहमद खान, मोहम्मद अतहर खान, मौलाना तैय्यब, मौलाना आदिल, मौलाना सालिम आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ