चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल गोलू नें पुष्पगुच्छ देकर जिलाधिकारी से की मुलाकात।
कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय निकाय की बैठक में उपस्थित रहे केराकत नगर के युवा नेता गोलू जायसवाल
✍️रिपोर्ट-मोहम्मद असलम खान
केराकत। कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय निकाय की बैठक जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में की गयी। इस दौरान बैठक में नगर पंचायत केराकत के चेयरमैन पति प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक सम्पन्न होने के बाद जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह से नगर पंचायत केराकत के आपका अपना जनसेवक एवं युवा नेता कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू नें मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर भेंट किया। और युवा नेता गोलू नें केराकत नगर के विकास से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत वार्षिक एक्शन प्लान और पंचवर्षीय विजन प्लान की स्वीकृति के संदर्भ में बैठक लेते हुए नगर पंचायतों तथा नगर पालिका में शौचालय निर्माण पानी टैंकर रैन बसेरा ओपन जिम मल्टीस्पोर्ट्स फैमिलीटी प्रकाश व्यवस्था डिजिटल लाइब्रेरी जल निकासी नाली निर्माण आदि से संबंधित कार्य योजनाओं के संदर्भ में जानकारी लेते हुए जनहित से जुड़े प्रस्तावों को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करानें के निर्देश दिये गये। बैठक में सभी नगर पंचायतों एवं नगर पालिका के जन प्रतिनिधिगण एवं जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ