पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक सभा का आयोजन व दी गई श्रद्धांजलि।
जबतक सूरज चाॅंद रहेगा,मनमोहन सिंह आपका नाम रहेगा : डाक्टर सन्तोष कुमार गिरि
✍️रिपोर्ट: मोहम्मद असलम खान
केराकत। केराकत नगर के बस स्टैंड के समीप नया चौराहा पर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डाक्टर संतोष कुमार गिरि नें उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले 1991 में पी.वी. नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने देश में उदारवादी आर्थिक सुधार लागू किए। जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिली।और साल 1954 में पंजाब विवि से अर्थशास्त्र में एम करनें के बाद कैम्ब्रिज से प्रथम श्रेणी से अर्थशास्त्र (आनर्स ) कर उन्होंने 1962 में आक्सफोर्ड से डिफिल किया। और 1971 में भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार, 1972 में वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे। और 1980 से 82 तक योजना आयोग के सदस्य बने।1982 से 1985 तक रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे और साल 1985 में योजना आयोग के उपाध्यक्ष बने। इतना ही नहीं और वह 1990 में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार नियुक्त हुए।वह दिल्ली विश्वविद्यालय में भी प्रोफेसर रहे।
इस अवसर पर शोक सभा में डोभी ब्लाक अध्यक्ष सुभाष चंद सिंह, सुशील सोनकर, खुर्शीद खान, दीपक साहू, तबरेज खान, नन्हें सोनकर, आशीष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ