खेतासराय में नहीं बना रैन बसेरा
ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताते हैं राहगीर
महाकुंभ मेला में जाने वाले यात्रियों के लिए भी नहीं बनाई गई कोई सुविधा
✍️रिपोर्ट - मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर) । ठंड ने अपना तीखा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। लेकिन नगर पंचायत खेतासराय में मुख्य चौराहे पर रैन बसेरा का अभी तक कोई व्यवस्था नहीं कराई गई। इससे कस्बे में आने जाने वाले यात्रियों , व्यापारियों और महाकुंभ मेला में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हालत यह है कि ठंड के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे रात बिताते हैं राहगीर।
अयोध्या से काशी को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित जिले का नगर पंचायत खेतासराय व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है । यहां दो दर्जन इंटरमीडिएट कॉलेज और डिग्री कॉलेज है। इतने ही राष्ट्रीयकृत बैंक, स्वास्थ्य और विकास संबंधी आधा दर्जन कार्यालय भी मौजूद है । आवागमन की दृष्टिकोण से यह कस्बा बहुत ही खास माना जाता है। कस्बा के पूर्वी छोर पर खेतासराय रेलवे स्टेशन भी विकास की कड़ी में अपना अहम योगदान देता है। फल, सब्जी सरार्फ, रेडीमेड, फर्नीचर, किराना समेत कई छोटे बड़े कारोबार यहां होते हैं । बावजूद इसके इस कस्बे में अभी तक नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अस्थाई तौर पर रैन बसेरा ना बनाया चर्चा का विषय बना है।
जबकि प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेला में आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि सभी प्रमुख स्थानों पर रैन बसेरा बनाकर वहां रजाई गद्दा के अलावा चिकित्सीय उपकरण की व्यवस्था कराई जाए।
ऐसे में खेतासराय चौराहे पर रैन बसेरा नहीं बनाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ