सगे भाईयों में विवाद जमकर हुई मारपीट
112 नम्बर पुलिस कर्मियों से भी हुआ नोक झोंक
झड़प कर रहे आधा दर्जन लोग हिरासत में
✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के मजडिहा गांव में भाईयों के बीच विवाद हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे डायल 112 के जवानों के सामने भी झड़प होता रहा। विवाद समाप्त करने के प्रयास में जवानों से भी झड़प हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले कोतवाली लाया गया।
उक्त गांव में सावलें यादव के बेटे राकेश, मुकेश, प्रवेश एवं निकेश का दिन में ही आम के बाग में आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था। बताया जाता है कि रात्रि लगभग बारह बजे सभी में पुनः झगड़ा शुरु हो गया। किसी ने डायल 112 कों सूचना दी। मौके पर पहुंचे जवानों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।पीबीआर जवानों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि वहां झगड़ रहे लोगों की जमकर दैहिक समीक्षा की गयी। फिलहाल आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी को चालान भेज दिया गया।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि झड़प की सूचना पर मौके पर पीबीआर के जवान गये थे। वे माहौल को सम्भाल नहीं सकें। लिहाजा मौके पर पहुंच लोगों को पकड़ कर चालान भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ