एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाई, थाने का हेड मुहर्रिर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
कोतवाली शाहगंज में दर्ज हुआ मुकदमा
✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। कहतें हैं जब पाप का घड़ा भर जाता है।ठीक उसी तरह काफी समय से एक रिश्वत खोर पुलिसकर्मी आखिर एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ ही गया।
बताया जाता है की सरपतहां थाने में हेड मुहर्रिर पद पर तैनात हरिनाम यादव पर आरोप है की उन्होंने क्षेत्र के शमसीपुर निवासी विपिन कुमार मौर्य से एक मुकदमे में पैरवी के लिए रिश्वत मांगी थी।जिसकी शिकायत विपिन कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो वाराणसी से की।शिकायत को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम ने नीरज सिंह के नेतृत्व में आरोपी मुहर्रिर को शिकायतकर्ता से पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी की खबर से पूरे थाने में हलचल मच गई।
वही एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को शाहगंज कोतवाली ले आई।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया की एंटी करप्शन टीम सरपतहां थाने में तैनात हेड मुहर्रिर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।जिसका मुकदमा कोतवाली शाहगंज में सुसंगत धाराओं में लिखी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ