सेवा गुणवत्ता और उपभोगता के हर पहलू में बेहतरी के प्रतीक वन इंडिया फैशन-बंटी सिंह
1 इंडिया फैमली मार्ट का हुआ री लांचिंग,अब 1 इंडिया फैशन
✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। देश भर में फैशन रिटेल क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना चुके 1 इंडिया फैमली मार्ट ने अब एक नए रूप में कदम बढ़ाया है।उपभोगताओं की बढ़ती जरूरतें और उनकी खरीददारी को और अधिक सुविधाजनक आकर्षक और लाभदायक बनाने के उद्देश्य से 1 इंडिया फैमली मार्ट अब 1 इंडिया फैशन बन गया है।
रविवार की देर शाम उक्त मार्ट का री लांचिंग नगर पालिका परिषद शाहगंज के की चैयरमैन रचना सिंह के प्रतिनिधि व पति वीरेंद्र सिंह बंटी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।ततपश्चात दीप प्रज्ज्वलित किया।उक्त मौके पर वीरेंद्र सिंह बंटी ने कहा की यह परिवर्तन केवल नाम का नही बल्कि सेवा गुणवत्ता और उपभोगताओं के अनुभव के हर पहलू में बेहतरी के प्रतीक है।नगर के लिए यह बहुत अच्छी बात है की जो लोग बाहर खरीददारी करने जाते थे।अब उनको बाहर न जाकर एक ही छत के नीचे सारे सामान उपलब्ध होंगे।
वहीं मार्ट के इंचार्ज सूर्या बिंद ने कहा की हमारी नई पेशकश में पचास हजार से भी अधिक फैशन कलेक्शन उपलब्ध है।जिसमे ट्रेंडी कपड़े, एसेसरीज़ और फैमली शॉपिंग के लिए हर आयु वर्ग के लिए उपयुक्त विकल्प मौजूद है।
इस अवसर पर मार्ट के एरिया मैनेजर ,वरिष्ठ सभासद मकसूद हसन,सभासद गणेश चौहान, अख्तर फारूकी उर्फ अप्पू,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ