Header Ads Widget

नीट यूजी में कुबा इंटरनेशनल स्कूल की तालिबा अमतूररहमान ने हासिल की सफलता

नीट यूजी में कुबा इंटरनेशनल स्कूल की तालिबा अमतूररहमान ने हासिल की सफलता

दो वर्षों से लगातार नीट यूजी में कुबा की तालिबात बन रहीं डॉक्टर
खेतासराय(जौनपुर)।  सच्ची लगन और परिश्रम का सही तरीके से समावेश हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है। कुछ इसी तर्ज अपने सपने को साकार करने वाली कुबा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अमतुररहमान ने नीट में सफलता पाकर लगातार दूसरे वर्ष अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।पिछले वर्ष अमतुल्ला ने यह मुकाम हासिल किया था। अमतुररहमान कुबा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मौलाना अबरार अहमद नदवी की बेटी है। उन्होंने बताया कि बेटी पूरी शिद्दत से मेडिकल परीक्षा की तैयारी में जुटी रही। उनकी मेहनत रंग लाई और यह सफलता मिली है। बेटी ने रहमानी थर्टी से नीट की कोचिंग लेकर नीट परीक्षा में प्रतिभाग किया और 534 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक में 21413वां और कैटिगरी रैंक 8717 प्राप्त किया है।अमतुररहमान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार व उस्ताद को देते हुए कहा कि उनके प्रोत्साहन और सही मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ