Header Ads Widget

सरकारी टीचर को छोड़कर विवाहिता ने प्रेमी के साथ किया विवाह

सरकारी टीचर को छोड़कर विवाहिता ने प्रेमी के साथ किया विवाह

डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने कहा लड़की के बयान का अवलोकन कर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी

✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। तेरी यादों के सहारे, जी रहा हूँ मैं, तेरे मिलन का इंतजार, कर रहा हूँ मैं।"
"चाँद भी शर्मा जाए, जब तेरा दीदार होता है, ये दिल भी पागल हो जाए, जब तेरा इंतज़ार होता है।"

शायद ये मोहब्बत करने वालो प्रेमी और प्रेमिकाओं के ऊपर सटीक बैठता है।इसी तरह एक प्रेमी युगल बगावत कर के आखिरकार इंतज़ार को खत्म करते हुए एक दूसरे के हो गए।

बताया जाता है आज़मगढ़ जनपद के दीदारगंज अंतर्गत ग्राम बिहटा निवासी सोनम(परिवर्तित नाम)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पट्टीचकेसर में अक्सर अपने ननिहाल आया जाया करती थी।वही पर उसका उसी गॉंव निवासी आलोक(परिवर्तित नाम)से आंखे चार हो गयी और धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा ली।समय बीता इसी बीच लड़की के घरवालों ने सोनम की शादी अम्बेडकर नगर जनपद के ग्राम निवासी एक सरकारी शिक्षक से कर दी।मगर शादी के बाद भी सोनम का दिल वहां नही लगा क्योंकि दिल तो उसने पहले ही किसी को दे दिया था।और एक दिन अचानक सोनम और उसका प्रेमी आलोक किसी तरह घर से भाग गए।बताते हैं इस दौरान दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली।और शुक्रवार को शाहगंज पुलिस ने महिला कांस्टेबल की देख रेख में प्रेमिका का बयान भी कोर्ट में दर्ज करवाया गया।बयान दर्ज होने के बाद प्रेमी युगल को लेकर कोतवाली पुलिस थाने पहुंची जहां लड़के पक्ष के काफी लोग थाने में मौजूद थे।तो वहीं लड़की पक्ष से कोई नही दिखा।

इस सम्बंध में डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया की मामला संज्ञान में है।बीएनएस की धारा 183 के तहत लड़की का जो बयान होगा उसी आधार पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ