Header Ads Widget

मोहर्रम जुलूस में रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतेजाम, ड्रोन से होगी निगरानी

मोहर्रम जुलूस में रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतेजाम, ड्रोन से होगी निगरानी

शांति समिति की बैठक में मुहर्रम और कांवड़ यात्रा पर चर्चा
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)। मोहर्रम के जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। ड्रोन से भी निगरानी कराई जाएगी। इसके अलावा रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। एसडीएम-सीओ ने स्थानीय नागरिकों के अलावा आयोजन से जुड़े लोगों से संवाद करते हुए कहा जुलूस से जुड़ीं व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।

नगर पंचायत परिसर मंगलवार को आयोजित बैठक में एसडीएम कुणाल गौरव व डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने आगामी मोहर्रम और कांवड़ यात्रा में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं करने पर जोर दिया। इसके साथ ही अफसरों ने नगर पंचायत, स्वास्थ्य व बिजली विभाग से संबंधित तैयारियों की बाबत आयोजकों से बातचीत की। 
एसडीएम ने कहा कि पुरानी जगह पर जहां-जहां ताजिया रखे जाते हैं, वहीं पर रखे जाए। जिस रास्ते से जुलूस निकलता रहा है उसी रास्ते से जुलूस निकाला जाए। उन्होंने कस्बे वासियों से इस पर्व को सहयोग करने की अपील की। बैठक में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, कस्बा चौकी इंचार्ज मोहम्मद तारीक अंसारी, मोहम्मद असलम खान , व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, मनीष धर्मरक्षक , जगदंबा प्रसाद पांडेय समेत पीस कमेटी के सदस्य व ताजियादारों और धर्मगुरु उपस्थित रहे।
___________________________________________________


बोले डिप्टी एसपी जुलूस पर ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी


डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने कहा मोहर्रम के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो पुलिस से शिकायत की जाए। किसी ने कानून से खिलवाड़ करने का प्रयास किया तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से समस्याओं की जानकारी लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया।
___________________________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ