पीस कमेटी की बैठक में कहा- बकरीद पर कोई नई परंपरा न डालें : रामाश्रय राय
पुलिस ने कहा- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर होगी कार्रवाई
✍️भानु प्रताप सिंह / मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। आगामी बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने की। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, व्यापारी, समाजसेवी, धर्मगुरु, नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य आदि मौजूद रहे। बैठक में थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। सभी लोग पर्व को शांति और सहयोग के साथ मनाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कुर्बानी खुले स्थान पर न की जाए, इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं और वातावरण भी प्रभावित होता है। कुर्बानी के बाद उत्पन्न अवशेष को नगर पंचायत द्वारा खुदवाए गए गड्ढों में ही निस्तारित किया जाए, इसे किसी भी हालत में खुले में न फेंका जाए।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को भी निर्देशित किया गया है कि साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर नजर रखने की अपील भी की गई। यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या या संदेह हो, तो वह सीधे थाना प्रशासन से संपर्क करें।बैठक में मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कस्बा चौकी इंचार्ज मोहम्मद तारीक अंसारी , हेड कांस्टेबल नफीस अहमद, कांस्टेबल बृकेश यादव,अंकुश सिंह, ईओ प्रदीप गिरी, नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद, सपा नेता मोहम्मद असलम, प्रधान सेराज अहमद, सभासद एजाज अहमद, जगदंबा प्रसाद पांडेय कस्बे और क्षेत्र से सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ