हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, भाई गंभीर रूप से घायल
वाराणसी से लौटते वक्त हुआ हादसा, खेतासराय के कासिमपुर वार्ड निवासी थे दोनों भाई
✍️औरंगजेब खान / मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिले के लाइनबाजार थानाक्षेत्र के नेवादा गांव के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
खेतासराय कस्बे के कासिमपुर वार्ड निवासी अभिषेक सिंह (38) अपने छोटे भाई अनिकेश सिंह (35) के साथ वाराणसी से किसी आवश्यक कार्य को निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों नेवादा गांव के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अभिषेक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिकेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही लाइनबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल अनिकेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के जिम्मेदार वाहन की तलाश की जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
0 टिप्पणियाँ