Header Ads Widget

त्योहार में खलल डालने वालों की खैर नहीं : रामाश्रय राय

त्योहार में खलल डालने वालों की खैर नहीं : रामाश्रय राय

शांति और सौहार्द से मनाए ईद-उल-अजहा का त्योहार

बकरा ईद को लेकर मानीकला में शांति समिति की बैठक
✍️भानु प्रताप सिंह / मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)। ईद-उल-अजहा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। 
बुधवार की देर शाम खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकला चौकी पर पुलिस ने सभी से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात करने की बात कही। उन्होंने अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी न करने और अपशिष्टों को नालियों में न बहाने की हिदायत दी। इस मौके पर मानी कला चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार राय भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ