Header Ads Widget

दबंगो ने रोडवेज चालक को पीटा, मामला पहुंचा कोतवाली

दबंगो ने रोडवेज चालक को पीटा, मामला पहुंचा कोतवाली

दर्जनों चालक चालकों ने कोतवाली पहुंच कर दबंगों की गिरफ्तारी की मांग की

✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। हौसलबुलन्द दबंगों ने शाहगंज डिपो के चालक को मामूली बात पर मारपीट कर घायल कर दिया।

बताता जाता है की थाना सरायख्वाजा के ग्राम रामदासपुर पतरहा निवास 43 वर्षीय सुभाष यादव पुत्र सभाजीत यादव उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में चालक के पद पर तैनात है।और शाहगंज डिपो की बस का चालक है।बुधवार की सुबह सुभाष अपने वाहन पर सवारी बैठाकर लखनऊ मार्ग पर निकलने के लिए बस को स्थानीय रोडवेज डिपो से बाहर निकाल रहा था की गेट पर एक दबंग ठेले वाले से किसी बात पर कहा सुनी हो गयी इतने में ठेले ने अन्य लोगों को बुलाकर उक्त चालक को पीट दिया।जिससे आक्रोशित दर्जनों रोडवेज चालक कोतवाली पहुंच दबंगो की गिरफ्तारी की मांग की।वहीं पीड़ित ने नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाई की मांग की ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ