Header Ads Widget

युवक ने खाया सल्फास,हालत गम्भीर अस्पताल में भर्ती

युवक ने खाया सल्फास, हालत गम्भीर अस्पताल में भर्ती

✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। एक युवक किसी बात से इतना खिन्न हो गया की उसने मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा।मगर शायद किस्मत युवक पर मेहरबान थी और उसकी जान बच गयी।

जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के राजापुर गोरारी निवासी 20 वर्षीय सचिन प्रजापति पुत्र लाल चंद प्रजापति जो दिल्ली में रहकर वायरिंग का काम करता था।बुधवार की सुबह ही वह दिल्ली से कमाकर कर अपने गाँव गोरारी आया था।अभी उसे आये हुए कुछ घण्टे ही बीते थे।की उसने घर मे रखा सल्फास खा लिया।हालत बिगड़ने पर जब परिजनों को पता चला तो आनन फानन में उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाये जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतू जिला अस्पताल भेज दिया।
युवक द्वारा खाये गए सल्फास के कारणों का खबर लिखे जाने पता नही चल सका था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ