जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई टाई केयर संस्था
स्थापित किया अनाज बैंक
✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। क्षेत्र के विभिन्न गावों में अनाज बैंक की स्थापना की है । टाई केयर संस्था का उद्देश्य। क्षेत्र के विभिन्न गावों में अनाज बैंक की स्थापना की है, जहां रुपये की जगह अनाज जमा और निकाला जाता है। इस बैंक का उद्देश्य गरीब और वंचित लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना है। 13 अक्टूबर 2015 को काशी में विश्व के पहले अनाज बैंक की स्थापना की गई थी
अनाज बैंक में जमा और निकासी के लिए खाते खोले जाते हैं, जहां गरीब, विधवाओं, बुजुर्गों और जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त अनाज दिया जाता है। टाई केयर संस्था के अनुसार, यह बैंक भूखे पीड़ितों की मदद के लिए एक संगठित वैज्ञानिक मॉडल है। संस्था द्वारा तभी कुछ लिए एवं वंचित समुदाय को बेकरी और मजदूरी मजबूरी में ना करना पड़े और यह लोग भी सम्मान की जिंदगी जी सके इसलिए सबसे पहले संघा गृह भ्रमण के दौरान ऐसा संस्था को एहसास हुआ कि मुसहर और दलित समुदाय को मजबूरी में मजदूरी ही नहीं बल्कि ग्राम सभा और दोमानपुर एवं ग्राम सभा गोला गौर में सम्मान को बढ़ाने के उद्देश्य यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे कोई भी पीड़ित गरीब अपमान न सहन कर सके और दो वक्त की सम्मानजनक रोटी खा सके इस अवसर पर रुचि कुमारी कुसुम माया सीता पिंकी मीरा मुनि सावित्री कंचन भारती आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ