थाना दिवस आयोजित, नौ प्रार्थना पत्र पड़े, मात्र एक का हुआ निस्तारण
✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। फरियादियों की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए शासन ने प्रदेश के हर थानों पर थाना दिवस का निर्णय लिया।ताकि पीड़ितों और फरियादियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण स्थानीय स्तर पर किया जा सके।मगर यह सब हकीकत से कोसों दूर सिर्फ एक कोरम भर रह गया है।और सरकार हर तरह से परदेस के हर नागरिक की समस्याओं को दूर करने को लेकर गम्भीर है।मगर शायद शासन को कुछ कमियों को दूर कर प्रशासन को और मुस्तैदी दिखाने के लिए प्रेरित करना होगा।
शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में एडीएम अजय कुमार अम्बज की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें कुल नौ प्रार्थना पत्र पड़े।जिसमें से मात्र एक प्रार्थना पत्र का ही निस्तारण हो सका।बाकी अन्य प्रार्थना पत्रों को त्वरित निस्तारण हेतू सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया।
उक्त मौके पर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार शीतला प्रसाद सिंह,लेखपाल संजय कुमार,सदानंद भट्ट, विकास केसरवानी, रसना, नीतू सिंह,ऋतुराज, विवेक सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ