शांतिभंग की आशंका में छह का चालान
✍️भानु प्रताप सिंह / मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर) । पुलिस टीम ने रविवार को अलग-अलग मामले में छह आरोपी को पकड़कर शांति भंग की आशंका में चालान किया। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत कई स्थानों पर दबिश दी। खेतासराय पुलिस ने छह आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय के अनुसार अवधराज, रामवक्षृ , संजय निवासीगण लतीफपुर थाना खेतासराय और रंजीत निवासी बरहुखोर थाना शाहगंज व नितीश निवासी पाराकमाल, अमित निवासी शेखअसरफपुर थाना खुटहन का चालान किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक लल्लू सिंह, हेड कांस्टेबल शिवगोविन्द यादव, त्रिगुण कुमार समेत अन्य रहे।
0 टिप्पणियाँ