तमंचा, कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
एसपी के निर्देशन में अपराधियो के खिलाफ़ चल रहा है अभियान
✍️भानु प्रताप सिंह / मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में जिले की पुलिस टीम अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। शाहगंज के तेजतर्रार डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में खेतासराय थाना की पुलिस ने ऐसी ही कार्रवाई की है । पुलिस ने तमंचे के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मानीकला हाल्ट के पास पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रही थी। पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में आरोपित सचिन हरिजन पुत्र मुन्ना राम निवासी मानीकला के पास से तमंचा व कारतूस मिला।
संबंधित थानों की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया। उधर डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियो के खिलाफ़ ऑपरेशन चलाया जा रहा है । अपराधी खुले में नही जेल के सलाखों में होंगे । अपराध के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल ईश्वर कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ