Header Ads Widget

नवरात्रि और दशहरा को लेकर व्यापारियों ने की मांग

नवरात्रि और दशहरा को लेकर व्यापारियों ने की मांग

उपजिलाधिकारी से मिलकर रखी अपनी बात

सड़क व बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत(जौनपुर)। आगामी नवरात्रि, दशहरा, भरत मिलाप, दीपावली और छठ को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी  से मिलकर अपनी मांगें रखीं। व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि कस्बा के मुख्य सड़क मार्ग से दुर्गा विसर्जन और भरत मिलाप का भ्रमण कर विसर्जन एवं भरत मिलाप कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होना सुनिश्चित है।

व्यापारियों ने कहा कि मुख्य मार्ग पूरी तरह से खराब और क्षतिग्रस्त है, जिसे दुरुस्त कराने की आवश्यकता है। इसके अलावा, बिजली आपूर्ति नियमित रूप से कराने और बाजार में लटके हुए तारों और क्षतिग्रस्त खंभों को सही कराने की मांग भी रखी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रदीप कमलापुरी (पिंकू), नगर महामंत्री दयाराम गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष राजेश कुमार साहू (सभासद पति), शेखजादा और नगर उपाध्यक्ष मनोज कमलापुरी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ