अधिवक्ता समिति शाहगंज के चुनाव में कांटे की टक्कर में ,लालचंद गौतम अध्यक्ष निर्वाचित
महामंत्री पद पर राजीव सिंह डब्लू एवं उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार यादव का कब्ज़ा
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज(जौनपुर)। कई दिनों से चली आरही शाहगंज तहसील अधिवक्ता संघ के चुनावी सरगर्मी शनिवार को समाप्त हुई।कांटें की टक्कर में चुनाव में हिस्से ले रहे कुल 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान के बाद तय हो गया।
शनिवार की सुबह से तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष एवं आडिटर पद पर मतदान शुरू हुआ।दोपहर तक धीरे धीरे रुझान आने शुरू हो गए मगर रिजल्ट बहुत चौकाने वाले सामने आए।अध्यक्ष पद चार,महामंत्री पद पर पांच, उपाध्यक्ष पद पर तीन एवं आडिटर पद पर दो प्रत्याशियों ने चुनाव में भाग लिया।
शाम तक चुनाव परिणाम में लालचन्द्र गौतम 116 मत पाकर विजयी हुए वही उनके प्रतिद्वंदी अमरनाथ सिंह 109 मत पाकर कांटे की टक्कर दी।
महामंत्री पद पर राजीव सिंह डब्लू ने 113 मत पाकर विजयी घोषित हुए वही उनके प्रतिद्वंदी रामचन्द्र बिंद महज 13 मत ही प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार यादव ने 102 मत पाकर जीत का परचम लहराया तो निकटतम प्रतिद्वंदी नवल किशोर को 81 मत मिले।आडिटर पद पर प्रदीप श्रीवास्तव ने अपना कब्जा जमाया।
दूसरी तरफ महामंत्री पद के लिए मैदान में खड़े लक्ष्मी शंकर यादव को मात्र एक वोट से ही सन्तोष करना पड़ा।
परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों को साथी अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर जमकर स्वागत किया।और पूरे तहसील परिसर में मिष्ठान खिलाकर अधिकवक्ताओ ने अपनी खुशी का इज़हार किया।
0 टिप्पणियाँ