दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से, क्षेत्रवासियों ने लिया भाग
नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल पर साफ-सफाई और विधुत व्यवस्था दुरुस्त
माँ दुर्गा की आरती में क्षेत्रवासियों की मौजूदगी
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत, जौनपुर। नगर पंचायत केराकत के मोहल्ला नालपार व शेखजादा प्रथम स्थित पंडाल में विराजमान माँ दुर्गा प्रतिमा के पट्ट नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जायसवाल के पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल "गोलू" के द्वारा खोले गए। पट्ट खुलते ही जगत जननी आदि शक्ति के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
तत्पश्चात आरती कर माँ प्रतिमा को भोग लगाया गया। इस अवसर पर चेयरमैन पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल गोलू ने बताया कि नगर अध्यक्ष ज्योति कृष्णा जायसवाल द्वारा नगर में हर जगह जहां-जहां पंडाल लगाए गए हैं, साफ-सफाई, चुना और विधुत की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए तत्पर हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल पर दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रवासी भक्तगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ