केराकत में तालिबानी सजा—प्रेमी-प्रेमिका को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत,जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नरहन हउदवा गांव में ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग में पकड़कर एक विवाहिता और उसके प्रेमी को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। तालिबानी अंदाज में हुई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार विवाहिता अपने बच्चों के साथ अकेली घर पर रहती है, जबकि उसका पति और ससुर गुजरात में मजदूरी करते हैं। प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और दोनों को पेड़ से बांधकर पिटाई शुरू कर दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
0 टिप्पणियाँ