कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का परिणाम,दरोगा प्रशांत सिंह बनाये गए एसओजी प्रभारी
शाहगंज कोतवाली के कस्बा इंचार्ज का हुआ तबादला
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज(जौनपुर)। शाहगंज कोतवाली में कुछ ही महीने तैनात एसआई प्रशांत कुमार सिंह ने कई बड़े बड़े मामलों का निस्तारण किया।जिसमें से सबसे प्रमुख एक भू माफिया को जेल की हवा खिलाना रहा।और एक अन्य केस में जो करोड़ो की प्रॉपर्टी का मामला था।जिसकी विवेचना एसआई प्रशांत कुमार सिंह कर रहे थे।उसमे एकदम निष्पक्ष जांच ने उनको कम समय मे सुर्खियों में ला दिया।क्या अमीर क्या गरीब सब उनके नज़रों में बराबर था।जिसके कारण उनकी लोकप्रियता धीरे धीरे कोतवाली क्षेत्र से लेकर जनपद मुख्यालय तक फैलने लगी।एक केस में भारी दवाब के बाद भी सत्य का साथ न छोड़ने वाले एसआई ने बहुत से लोगों को न्याय दिलाने का काम किया।शायद यही वजह रही हो की अब उनका तबादला एसओजी प्रभारी जौनपुर के रूप में हो गया।
यही नगर के लोगों के लोगों का कहना है की ऐसे ईमानदार निडर और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों की वजह से ही आम लोगों का अभी तक वर्दी पर बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ