प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन
चिकित्सा अधीक्षक सहित डॉक्टरों और पूर्व चैयरमैन ने किया रक्तदान
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज(जौनपुर) । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
बुधवार की सुबह से ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारूकी के नेतृत्व में अस्पताल में चिकित्सा शिविर लगाया गया।जिसमें लगभग तीन सौ मरीजों के स्वास्थ परीक्षण और मुफ्त दवाएं प्रदान की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन श्रीमती गीता प्रदीप जायसवाल ने फीता काट कर की।
ततपश्चात स्वयं पूर्व चैयरमैन,अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारूकी, डॉक्टर जमालुद्दीन खान, डॉक्टर राकेश यादव, डॉक्टर आरके वर्मा एवं स्टाफ सहित कुल ग्यारह लोगों ने रक्त दान कर प्रधानमंत्री के जन्म दिन को सेलिब्रेट किया।
इस सम्बंध में भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा की देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व देश विश्व शक्ति और विश्व गुरु बनने के मार्ग को तेजी से आगे बढ़ रहा है।
वहीं अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारूकी ने कहा की नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ व्यक्तित्व जैसा समूचे विश्व में कोई दूसरा राष्ट्रभक्त नेता आज के वर्तमान परिवेश में नहीं दिखता है। प्रधानमन्त्री मोदी का समूचा जीवन राष्ट्र को समर्पित है , उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालना जैसे सूरज को दिया दिखाने जैसा होगा ।
उक्त अवसर पर डॉक्टर अभिषेक रावत, डॉक्टर आरबी यादव, डॉक्टर आशीष यादव,डॉक्टर आकांक्षा सिंह,जेपी पाण्डेय, बिस्मिल्ला, वेदप्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ