Header Ads Widget

छठ पूजा की तैयारियों को लेकर चेयरमैन पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल "गोलू" नें किया स्थलीय निरीक्षण

छठ पूजा की तैयारियों को लेकर चेयरमैन पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल "गोलू" नें किया स्थलीय निरीक्षण  

केराकत नगर के घाटों की साफ-सफाई और पेंटिंग का कार्य हुआ शुरू 
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत, जौनपुर। नगर पंचायत केराकत की चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल ने छठ पूजा को देखते हुए नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि समस्त घाटों पर साफ़ सफाई चूना छिड़काव एवं पेंटिंग का कार्य प्रारंभ किया जाये। किसी भी कीमत पर छठ पूजा में आये लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये।
चेयरमैन के निर्देश होते ही कार्यालय के लिपिक अजय कुमार निषाद कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार साहनी नें रामेश्वरघाट, बाबाघाट, और नावघाट के सभी घाटों की साफ-सफाई और पेंटिंग का कार्य प्रारंभ करवाया। चेयरमैन पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल "गोलू" नें  समस्त घाटों का निरीक्षण भी किया गया। साथ में सभासद फिरोज खाॅंन भी मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल जीके शासन में इस तरह का कार्य सभी तीनों घाटों पर साफ़ सफाई एवं पेंटिंग का जो कार्य कराया जा रहा है वह एक मिशाल पेश कि हैं। इस बात की चर्चा नगर के लोगों द्वारा चक्की चौराहों और चाय पान की दुकानों में सूननें को मिल रहा है।

केराकत नगर वासियों द्वारा बड़े ही गर्व से यह भी कहा जा रहा है कि इस बार इतनी योग्य व शिक्षित चेयरमैन पाकर केराकत नगर पंचायत की रूप रेखा काफ़ी निखरी है।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान चेयरमैन पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल "गोलू" नें बताया कि आस्था के इस महापर्व छठ पूजा पर रामेश्वरघाट, बाबाघाट, नावघाट को भव्य रूप से सजाया जायेगा और नगर पंचायत के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और इन सभी लोगों से कहा गया है कि आप रोगों द्वारा छठ पूजा की समाप्ति तक लगातार देखरेख करते रहेंगे। चेयरमैन पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल"गोलू" नें कहा कि छठी मैया और सूर्य देव से प्रार्थना है कि यह पर्व केराकत नगर वासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ