ससुराल के चौखट पर विवाहिता ने दिया धरना, पुलिस मौके पर पहुंची
रो रो कर सुनाई आपबीती
✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। कभी कभी कुछ छोटे छोटे ज़ख्म भी बड़ा रूप धारण कर लेते हैं और कलह का कारण भी।कुछ ऐसा ही मामला बुधवार की देर शाम देखने को मिला।
बताया जाता है नगर के बीच मार्केट के रहने वाली युवती का क्षेत्र के खुटहन मार्ग निवासी एक युवक से प्रेम हो गया।धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और साथ जीने मरने की कसमें खाई और एक दिन ऐसा आया की दोनों प्रेमी युगल सारी बन्धनों को तोड़ कर दोनों ने शादी कर ली और एक दूजे के हो गए।
ये बात लगभग आठ नौ माह पूर्व की है।
अब धीरे धीरे समय बीतते गया।इधर बीते कुछ दिनों से दोनों में किसी बात को लेकर खटपट हो गयी।और मामला इतना बढ़ गया की प्रेमिका के ससुराल वाले बुधवार की देर शाम घर से निकाल दिया।काफी हो हल्ला हुआ।लड़की विवश होकर अपने ससुराल के ड्योढ़ी पर ही धरने पर बैठ गयी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ससुराली जनों और विवाहिता को समझा बुझाकर मामले को हल करने का पर्यास किया।और विवाहिता को घर मे अंदर कराया।और दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया।ताकि मामले स्थाई निदान हो सके।
फिलहाल मामले को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
0 टिप्पणियाँ