राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी के लिए पुलिस ने लगाई दौड़
कोतवाली प्रांगण में दिलाई शपथ
✍️रिपोर्ट - मोहम्मद असलम खान
केराकत। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रांगण में क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक के नेतृत्व में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ के साथ हुई, जिसमें क्षेत्राधिकारी महोदय ने सभी पुलिसकर्मियों को एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
रन फॉर यूनिटी कोतवाली प्रांगण से शुरू होकर कोतवाली चौराहा, सराय वीरू चौराहा, हनुमान मंदिर होते हुए तहसील तक पहुंची और पुनः थाना परिसर में समाप्त हुई।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक श्री राम सिंह, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, रवि सिंह, कांस्टेबल मिथिलेश राजभर सहित समस्त थाना स्टाफ उत्साहपूर्वक शामिल रहा। कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता का संदेश दिया गया।
0 टिप्पणियाँ