Header Ads Widget

बस की चपेट में आने से दो की दर्दनाक मौत,एक की हालत गम्भीर

बस की चपेट में आने से दो की दर्दनाक मौत,एक की हालत गम्भीर

मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस फोर्स

पुलिस कब्ज़े में बस, ड्राइवर हिरासत में

✍️रिपोर्ट : नौशाद मंसूरी


शाहगंज(जौनपुर)। तेज़ रफ़्तार ने फिर एक बार दो लोगों को काल के गाल में समा दिया।जबकि एक युवक ज़िंदगी और मौत से लड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताखापूरब  निवासी  16 वर्षीय छात्र आकाश माली पुत्र स्व. जंगबहादुर उर्फ गोपी माली एवं ताखा पश्चिम निवासी 60 वर्षीय सीता राम पुत्र अवधू एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे।की तभी विपरीत दिशा से आरही तेज़ रफ़्तार सवारियों से भरी बस ने अपने चपेट में ले लिया।उसके बाद एक 19 वर्षीय प्रिंस पुत्र रामभुवन निवासी निजमापुर को भी चपेट में ले लिया।जिसमे आकाश और सीताराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि प्रिंस को घायल अवस्था मे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां वह ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

घटना से मौके पर जुटे आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और बस को पकड़ लिया।साथ ही चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

सूचना मिलने पर चार थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।

*क्या कहा सीओ शाहगंज ने*

इस सम्बंध में सीओ अजीत सिंह चौहान से पूछने पर उन्होंने कहा की बस को कब्जे में ले लिया गया हैं।चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।दो शवो को पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेज दिया गया है।और आगे की कार्यवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ