विजय दशमी मेले पर नगर पंचायत द्वारा चलाया गया युद्ध स्तर पर वृहद सफाई अभियान
चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल और अधिशासी अधिकारी सना सगीर की लोगों नें किया प्रशंसा
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत, जौनपुर। केराकत रामलीला समिति द्वारा आयोजित प्रसिद्ध विजय दशमी मेले में बुधवार को आये मेलार्थियों की सुविधा के लिए नगर पंचायत केराकत चेयरमैन ज्योति जायसवाल के पति यूवा नेता कृष्णा जायसवाल गोलू चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत केराकत द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर नगर की सफाई व्यवस्था करायी गयी। साथ ही लंका दहन स्थल केराकत के नार्मल मैदान जहॉं रावण का पुतला दहन के विजयदशमी मेंला सम्पन्न होगा। मैदान में जल जमाव को देखते हुऐ युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर ट्रैक्टर से मिट्टी गिरानें के साथ चुस्त दुरुस्त सफाई व्यवस्था की गयी। जिसकी नगर क्षेत्र में और मेले में आये लोगों द्वारा नगर पंचायत केराकत की चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल समेत अधिशासी अधिकारी सना सगीर और सफाई कर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ