Header Ads Widget

पूर्व विधायक ने मनाया अपना जन्मदिन, बांटा मरीजों में फल और बच्चों को कापी–किताब

पूर्व विधायक ने मनाया अपना जन्मदिन, बांटा मरीजों में फल और बच्चों को कापी–किताब
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत । भारतीय जनता पार्टी केराकत से पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने अपना जन्मदिन पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मनाया। सुबह से ही समर्थकों का मिलने का सिलसिला जारी रहा। फिर पूर्व विधायक ने विधानसभा क्षेत्र केराकत के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज,केराकत और बीरी–बारी पर उपस्थित मरीजों में फल का वितरण किया, हालचाल जाना, साल प्रदान किया। । फिर पूर्व विधायक ने ग्रामसभा बारौटी में बच्चों को कापी,पेन का वितरण करके उनका उत्साह बढ़ाया। पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसे ही मेरे ऊपर आप सबका आशीर्वाद बना रहे। आप सब मेरा मार्गदर्शन करें। मेरा जीवन समाज के हवाले है। समाज के ही दिशा निर्देशन में आगे जीवन जीने की कामना है। सबकी मदद कर सकू भगवान इस योग्य बनाए रखे। 
उपस्थित लोगों में भी भारी उत्साह देखने को मिला, उपस्थित लोग आगे आने वाले समय में कोई विधायक तो कोई मंत्री बनने का आशीष और शुभकामना प्रदान कर रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ