ट्रक और कार में भीषण टक्कर, महिला और दो मासूम सहित पांच घायल
रात नौ बजे हुई घटना, दो की हालत गंभीर — जिला अस्पताल रेफर
ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन लेकर फरार, पुलिस कर रही तलाश
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज (जौनपुर)। आज़मगढ़ रोड पर बुधवार की रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब चार पहिया वाहन और ट्रक की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला, दो मासूम बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अवनीश कुमार पांडेय (30) पुत्र प्रेम प्रकाश पांडेय निवासी चक्र बर्धनी, माहुल (जनपद आज़मगढ़) बुधवार देर शाम अपनी पत्नी पूजा पांडेय (26), बेटे दिव्यांश (11), छोटे बेटे देवांश (5) और रिश्तेदार सत्यम शुक्ला पुत्र गुड्डू शुक्ला के साथ शाहगंज बाजार खरीदारी करने आए थे। रात करीब 9 बजे लौटते समय काशीराम शहरी आवास कॉलोनी के पास उनकी कार एक अचानक मुड़े ट्रक से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सत्यम शुक्ला की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
अन्य घायलों का इलाज सीएचसी में जारी है। हादसे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया, मगर वह दूर निकल गया। ट्रक की तलाश जारी है।
0 टिप्पणियाँ