आठ सूत्रीय मांगों को लेकर स्टांप वेंडरों का हल्ला बोल, मंत्री को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
समस्याओं के समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज (जौनपुर)। स्थानीय तहसील परिसर में बुधवार को स्टांप वेंडरों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। आल यूपी स्टांप वेंडर एसोसिएशन के बैनर तले वेंडरों ने एकजुट होकर स्टाम्प एवं निबंधन मंत्री रविंद्र जायसवाल को संबोधित आठ सूत्रीय मांगपत्र उप निबंधक सुनील सिंह को सौंपा।
वेंडरों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
वेंडरों की प्रमुख मांगें
कलर स्टेशनरी की लिमिट: 50% स्टॉक शेष रहते ही पुनः रिक्वेस्ट की सुविधा दी जाए।
एरर सुधार में तेजी: रेक्टिफिकेशन का समय अधिकतम 15 मिनट किया जाए।
ई-स्टाम्प बिक्री नियंत्रण: ₹100 से अधिक का ई-स्टाम्प केवल अधिकृत वेंडर ही बेच सकें।
मैन्युअल ट्रेनिंग की व्यवस्था: प्रत्येक माह एक रविवार को स्टॉक होल्डिंग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाए।
हेल्प डेस्क की जवाबदेही: अधिकारियों को फोन रिसीव कर तुरंत समाधान देना अनिवार्य किया जाए।
एसीसी एग्रीमेंट रिन्यूअल सूचना: एक माह पूर्व पीडीएफ फॉर्मेट में सभी ग्रुप्स में भेजी जाए।
ई-स्टाम्प वापसी में पारदर्शिता: वेंडरों से अतिरिक्त रिपोर्ट न मांगी जाए।
सर्वर डाउन की समस्या पर सूचना प्रणाली: डाउन टाइम की पूर्व सूचना दी जाए और नगद लेनदेन की स्पष्ट अनुमति मिले।
वेंडरों ने कहा कि बार-बार सर्वर डाउन होने और हेल्प डेस्क के उदासीन रवैये से उनका काम ठप हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की।
इस मौके पर अजय कुमार गुप्ता, इंद्रपाल सिंह, फूलचंद सोनकर, सत्येंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, अभिषेक कुमार मिश्रा, रणवीर सिंह समेत कई स्टांप वेंडर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ