Header Ads Widget

नाली निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप

नाली निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप

ठेकेदार और सभासदों में तीखी नोकझोंक

 घंटों तक रुका निर्माण—नगर में चर्चाओं का दौर तेज
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज (जौनपुर)। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 अलीगंज में चल रहे नाली निर्माण को लेकर बुधवार को जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि निर्माण कार्य में बालू की जगह मिट्टी और कच्चे ईंट का उपयोग किया जा रहा था। घटिया सामग्री के उपयोग की भनक लगते ही सभासदों और ठेकेदार के बीच तीखी कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाई-प्रोफाइल ड्रामे में बदल गई।

सूत्रों के अनुसार शाहपंजा मुहल्ले में शाहबाबा मजार के पीछे डूडा परियोजना के तहत नाली का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान वार्ड की सभासद सपना अग्रहरि के प्रतिनिधि आशुतोष अग्रहरि उर्फ डम्पी मौके पर पहुंचे और ठेकेदार पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए काम रोकने को कहा। आरोपों पर ठेकेदार के साथ विवाद इतना बढ़ा कि बात गाली-गलौज तक पहुंच गई। स्थिति बिगड़ती देख नगर पालिका के दर्जनों सभासद मौके पर पहुंच गए और निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा दिया।

इस बीच, विवाद उस नाली को लेकर भी उठा जो एक मकान के सामने से होकर गुजर रही थी। सभासद एकजुट होकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मामले के तूल पकड़ने पर नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर विवाद शांत कराया।

इसी दौरान एक महिला ने भी शिकायत दर्ज कराई कि रात में कुछ अराजक तत्वों ने उनके घर के सामने की भोट तोड़ने की कोशिश की थी, जिसकी सूचना ठेकेदार ने पुलिस को दी थी। घटनाक्रम को लेकर पूरे नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मौके पर मौजूद प्रमुख सभासदों में अमरनाथ गौतम, राम प्रसाद मोदनवाल, सिकंदर साहू, मिलन, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, अब्दुल्ला राइन, श्रेयांश गुप्ता अप्पू, अर्पित जायसवाल, अमन सोनी, शीम प्रकाश उर्फ सिम्पु अग्रहरि सहित कई सभासद और प्रतिनिधि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ